प्रह्लाद पटेल का बेटा हो या किसी और का, कानून अपना काम करेगा- गृहमंत्री बाला बच्चन

6/19/2019 3:37:30 PM

नरसिंहपुर: गोटेगांव विवाद के मामले में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल को 6 आरोपियों सहित आज अदालत में पेश किया गया। जहां एक तरफ प्रह्लाद पटेल इसे साजिश बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री बालाबच्चन ने आरोपियों को उच्चित दंड देने की बात कहीं है। गृहमंत्री ने कहा है कि प्रह्लाद पटेल के बेटे हों या कमल पटेल के, जो भी कानून अपने हाथ में लेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



गौरतलब है कि, केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल और भतीजे मोनू पटेल पर अपहरण व हत्या का मामला दर्ज किया गया था। नरसिंह पुर थाना क्षेत्र में हुई शिकायत के अनुसार,  हिमांशु राठौर और राहुल राजपूत सोमवार रात गोटेगांव से एक शादी में शामिल होकर वापस कमोद गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में बेलहाई बाजार में केंद्रीय मंत्री के बेटे प्रबल पटेल से झगडा हो गया।



इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.आरोप लगा कि प्रबल पटेल और अन्‍य दोनों युवकों को शिवम राय के घर ले गए जहां फिर से मारपीट की गई। इस दौरान शिवम राय के पिता नगर सैनिक ईश्वर राय के साथ भी मारपीट की गई।

meena

This news is meena