राम मंदिर को लेकर प्रवीण तोगड़िया का मोदी सरकार पर निशाना

3/9/2019 12:20:03 PM

भोपाल: अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के समाधान के लिए इसे मध्यस्थता के लिए सौंपने के लिए  सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। इस इस फैसले के बाद हाल ही में हिंदोस्तान निर्माण दल बनाने वाले प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि मध्यस्थता के जरिए राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।



तोगड़िया ने कहा कि बीजेपी को सासंद में अध्यादेश लाकर मंदिर बनाना था और आज भी आचार संहिता लगने से पहले अगर मोदी सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर मंदिर बनाने का काम शुरू कर सकती है। लोकसभा चुनाव में हर हर मोदी, घर घर मोदी नारे लग रहे हैं। उधर काशी कारिडोर के नाम पर चारों और मंदिर तोड़े हैं।



उन्होंने कहा कि, 'उन्हें काशी चाहिए था जापान का क्लोटो नहीं। बीजेपी को पूछना चाहता हूं जब कानून से मंदिर नहीं बनवाना था तो कार सेवकों को क्यों मरवाया।' उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधिंत करते हुए कहा कि, 'पीएम मोदी जी अध्याधेश लाओ और एक हफ्ते में मंदिर बनवाओ। जनता कह रही है मंदिर नही तो वोट नहीं।'

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR