महाकाल मंदिर में केरल के लिए विशेष पूजा, आपदा से राहत के लिए मांगी दुआएं

8/20/2018 10:51:35 AM

उज्जैन : केरल में मची त्राही-त्राही और आपदा शांति के लिए महाकाल मंदिर में पूजन किया गया। मंदिर में भस्मारती के दौरान आपदा से राहत और सैंकड़ों लोगों की मौत पर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई।

महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि बाबा से प्रार्थना की गई कि केरल में उन्होंने जो रौद्र रूप धारण कर रखा है, उसे शांत कीजिए और राज्य को पुनः स्थापित कीजिए। साथ उन्होंने बताया कि इस त्रासदी में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी आत्मा की शांति के लिए भी बाबा से प्रर्थना की गई।

बता दें कि केरल में रविवार को बारिश थमने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, मगर इससे पहले बाढ़ से मची त्रासदी ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया और सैकड़ों की जानें ले लीं। प्रदेश में बाढ़ की तबाही के कारण 7,24,649 लोग राहत शिविरों में हैं। बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा में में 370 लोग मारे गए हैं।

Prashar

This news is Prashar