उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों की सलामती के लिए प्रार्थना, महाकाल मंदिर में हो रहा महामृत्युंजय जाप

11/24/2023 1:12:26 PM

उज्जैन: उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों की सलामती के लिए देशभर में दुआओं के लिए हाथ उठ रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में भी महामृत्युंजय का पाठ किया जा रहा है। साथ ही कामना की जा रहा है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल में 12 दिन से फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू का काम अभी जारी है। महाकालेश्वर मंदिर के पंडित ने बताया कि, बाबा महाकाल अकाल मृत्यु को हरने वाले मानें जाते हैं। महाकाल की शरण में जो भी आता है, उसका बुरा वक्त व अकाल मृत्यु टल जाती है।



बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम प्रोजेक्ट के तहत सिल्कयारी टनल बनाई जा रही हैं। वहीं 12 नवंबर दिवाली वाले दिन सुबह करीब साढ़े पांच बजे लैंडस्लाइड हो गया जो निर्माणाधीन सुरंग पर आकर गिर गया। हादसे में सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे।

meena

This news is Content Writer meena