गर्भवती महिला ने कोविड जांच कराई तो सारा गांव बन गया कोरोना हॉटस्पॉट, 34 निकले पॉजिटिव

5/13/2021 4:09:59 PM

डबरा: डबरा के भितरवार विधान सभा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट ने सारे गांव की कोरोना जांच करा दी। दरअसल, इस गांव में एक महिला की डिलेवरी होनी थी। डिलेवरी से पहले डॉक्टर ने महिला की कोविड रिपोर्ट कराने के लिए कहा। महिला पॉजिटिव निकली। इसके बाद महिला का पति भी पॉजिटिव आ गया। दो लोगों के संक्रमित होने पर चीनौर में जांच कराने पहुंचे। एंटीरैपिड टेस्ट में 9 लोग संक्रमित मिले। 9 लोगों के संक्रमण के बाद प्रशासन जागा और पूरी टीम के साथ रिछैरा गांव पहुंचे। रैपिड एंजीटन टेस्ट कराने के लिए गांव का हर आदमी तैयार हो गया। अधिकतर लोगों ने अपनी जांच कराई। गांव में 34 पॉजिटिव निकले। सभी को दवाईयां देकर घरों में आइसोलेट किया गया है।

वही पर ग्राम रिछैरा में संक्रमितों की स्थिति देखकर आस पास के लोगों में दहशत पैदा हो गई है। खांसी जुकाम होने पर ये लोग भी जांच कराने पहुंचे है और ग्राम पंचायत का अमला भी मुस्तैद नजर आने लगा है। संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है। गांव में किसी भी तरीके की आवाजाही पर ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है। कोविड -19 का संक्रमण पैर पसार चुका है। ईटमा के बाद अब ग्राम रिछैरा एक बड़ा हाट स्पाट के रूप में उभरा है।

meena

This news is Content Writer meena