हर घर में इसी साल लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर, रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली

1/15/2022 2:40:47 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): : मध्य प्रदेश सरकार बिजली में पारदर्शिता और बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए तेजी से काम कर रही है। मध्य प्रदेश में इसी साल 2022 में हर घर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के मुताबिक विभाग इस प्लान पर दिन रात काम कर रहा है। जल्द ही सभी घरों में प्रीपेड मीटर लगाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता के मोबाइल से भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर अटैच रहेगा। जिससे वो जान सकेगा कि उसने कितनी बिजली खर्च की है। इसके साथ ही उसी हिसाब से उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड को रिचार्ज कर सकेगा। बताया जा रहा है कि इससे बिजली की चोरी को रोका जा सकेगा और बिजली कंपनियों को लाभ मिल सकेगा. साथ ही आगामी समय में बिजली की दरें कम हो जाएंगी। 

प्लान के मुताबिक कराएं जाएंगे ये काम

  • उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड मीटर लगाएं जाएंगे. मोबाइल की तरह मीटर को भी रिचार्ज करना होगा. रीचार्ज खत्म होते ही बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी। 
  • स्मार्ट मीटर भी ऑनलाइन रहेगा. मीटर में सिम रहेगी।
  • नए वितरण ट्रांसफॉर्मर लगाएं जाएंगे. जो ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड है. उनका लोड कम करने के लिए नय ट्रांसफॉर्मर रखे जाएंगे।
  • 33 केवी और 11 केवी का फीडर ओवर लोड है और उसमें ट्रिपंग आ रही है तो उसका विभक्तिकरण कराया जाएगा।
  • डीटीआर मीटर लगेंगे.ट्रांसफॉर्मर का इनर्जी ऑडिट होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra singh Ruhal

Recommended News

Related News