MP विधानसभा चुनाव के लिए EC की तैयारियां तेज, भोपाल पहुंचे चुनाव आयुक्त

8/28/2018 3:50:18 PM

भोपाल : साल के अंत में मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में चुनाव आयुक्त ओपी रावत मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे। वे यहां प्रदेश के राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।

बैठक में प्रदेश के कलेक्टर चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। बुधवार को सभी संभाग आयुक्त आईजी कलेक्टर और एसपी के साथ ओपी रावत की बैठक होगी। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पोलिंग बूथ पर 80 फिसदी काम पूरा हो चुका है। बाकी 20 फीसदी पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने कहा कि अगले दो दिनों में प्रदेश में चुनाव की तैयारियों और राजनीतिक दलों की शिकायतों पर चर्चा होगी साथ ही तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 80% वोटिंग का टारगेट चुनाव आयोग ने रखा है।

Prashar

This news is Prashar