MP में नक्सली मूवमेंट से निपटने की तैयारी, पैरामिलिट्री फोर्स की 62 कंपनी, 2 हेलिकॉप्टर की डिमांड

3/27/2019 3:43:56 PM

भोपाल: जहां एक ओर लोकसभा चुनाव की कबायद तेज हो गई है वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र को देखते हु ए सुरक्षा की टेंशन भी बढ़ गई है। पुलिस मुख्यालय को पिछले दिनों ऐसा इनपुट मिला था कि नक्सली चुनाव प्रभावित कर सकते हैं जिसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने चुनाव आयोग से पैरामिलिट्री की 68 कंपनियां और दो हेलिकॉप्टर की डिमांड की है।



गौरतलब है कि, बालाघाट और मंडला नक्सल प्रभावित है। जहां नक्सली गतिविधियां चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए यहां पुलिस और सुरक्षा बलों की ज़्यादा तैनाती करने का प्लान है, ताकि नक्सलियों पर दबाव बना रहे। मध्यप्रदेश पुलिस छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियों के गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है। 
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR