नीमच में निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारियां मुकम्मल, कलेक्टार और SP ने लिया जायजा

7/9/2022 5:21:08 PM

नीमच(सिराज खान): नीमच में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में नगर पालिका नीमच एवं नगर परिषद जीरन के मतों की गणना 17 जुलाई 2022 को शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच पर की जावेगी। कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा ने शनिवार को शा.बा.उ.मा.वि. क्रं.-2 पर स्‍थापित किए जाने वाले मतगणना केंद्र का जायजा लिया और संबधित अधिकारियों को आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम नेहा मीना, एडीशनल एसपी एस.एस.कनेश, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एमएस चौहान, सीएमओं गरिमा पाटीदार को मतगणना केंद्र व मतगणना स्‍थल पर बरसात की संभावना को देखते हुए, आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं और प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने मतगणना कक्ष का अवलोकन कर, गणना कक्ष में लगाई जाने वाले टेबलों की संख्‍या, मतगणना कर्मियों के प्रवेश व निकासी की व्‍यवस्‍था, मतगणना अभिकर्ताओं के निकासी एंव प्रवेश की व्‍यवस्‍था, गणना कक्ष एवं परिसर में बेरिकेटिंग्‍स की व्‍यवस्‍था, मीडिया सेंटर की तैयारी एवं सुविधा केंद्र की स्‍थापना आदि व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News