जिस परिवार में बहू बनकर गई है CM मोहन की बेटी उसी परिवार की बेटी CM के घर आएगी बहू बनकर, जानिए रिश्ते की दिलचस्प कहानी

Friday, Nov 14, 2025-11:33 PM (IST)

(डेस्क): मुख्यमंत्री  सीएम मोहन यादव के छोटे बेटे की शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सीएम के बेटे अभिमन्यु यादव की शादी समारोह की तैयारियों में तेजी आ गई है। सीएम के बेटे की दुल्हन खरगोन की डॉ. इशिता बनेंगी। समारोह 30 नवंबर को उज्जैन में होना है। विवाह समारोह लगभग 5 दिनों तक चलेगा और रिसेप्शन भी उज्जैन में ही होगा।

लेकिन क्या आपको पता है कि जहां पर सीएम मोहन यादव ने बेटी की शादी की है उसी परिवार से उनके घर में बहू भी आएगी।

आपको बता दें कि  मोहन यादव की होने वाली बहू इशिता खरगोन में किसान दिनेश यादव की बेटी हैं जबकि सीएम यादव की बेटी डॉ. आकांक्षा, दिनेश यादव की बहू हैं। ये काफी दिलचस्प बात है कि एक डाक्टर बेटी दिनेश यादव के घर बहु बनकर गई है और एक डाक्टर बेटी ही बहू बनकर सीएम मोहन के घर आएगी। सीएम के बेटे अभिमन्यु यादव और उनकी होने वाली पत्नी दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं। लिहाजा सीएम के बेटे की शादी तैयारियों पूरे जोरों पर चल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma