सलकनपुर देवीधाम में नवरात्रि मेले की तैयारियां, मंत्री पीसी शर्मा ने लिया जायजा

9/27/2019 5:13:01 PM

नसरुल्लागंज(अमित शर्मा): नसरुल्लागंज में प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देर शाम प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और धर्मस्य पीएस मनोज श्रीवास्तव ने नवरात्रि मेले की व्यवस्था का जायजा लिया। 



इस दौरान मंदिर और नर्मदा घाट की जानकारी कलेक्टर अजय गुप्ता और एसपी शिशिर चौहान ने दी, जिससे मंत्री पीसी शर्मा काफी संतुष्ट दिखे। वहीं पीसी शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि पैदल यात्रियों के लिए लाइट और पानी की व्यवस्था की जाए।

पीसी शर्मा ने सलकनपुर में पैदल यात्रियों के लिए धर्मशाला की घोषणा की है, जिसमें गरीबों को मुफ्त सुविधा मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए श्रद्धा निधि को अब सम्मान निधि कहा जाएगा और साथ ही दी जाने वाली राशि 7000 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपये की गई है।

meena

This news is Edited By meena