प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अशोकनगर के आनंदपुर धाम, CM मोहन ने किया स्वागत

Friday, Apr 11, 2025-04:58 PM (IST)

अशोकनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम पहुंचे और धार्मिक केंद्र के अंदर एक मंदिर में पूजा की। आनंदपुर धाम ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर गांव में स्थित है, जो अशोकनगर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी और भोपाल से 215 किमी दूर है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे।

आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए श्री आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा स्थापित आनंदपुर धाम 315 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इसमें 500 से अधिक गायों के साथ एक आधुनिक गौशाला है और कृषि गतिविधियां भी चलती हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रस्ट सुखपुर गांव में एक धर्मार्थ अस्पताल, सुखपुर और आनंदपुर में स्कूल और देश भर में 'सत्संग' केंद्र भी संचालित करता उन्होंने 23 फरवरी को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम का दौरा किया था और अगले दिन राज्य की राजधानी भोपाल में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News