MP में 16 से प्रचार शुरू करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

11/10/2018 1:24:23 PM

भोपाल: प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से प्रचार करेंगे। भाजपा के 'ट्रंप कार्ड' कहे जाने वाले मोदी शहडोल और ग्वालियर में एक साथ दो सभाएं कर सकते हैं। 5 दिन में वे 10 सभाएं करेंगे। प्रचार रुकने के आखिरी दिन तक प्रधानमंत्री का 150 से 200 विधानसभाओं तक पहुंचना का कार्यक्रम है।



यह निर्धारित समय सीमा चुनाव अभियान के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के साथ संगठन ने बैठक करके  बनाई। पहले प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम 4 दिन का था लेकिन अब वे पांच दिन मध्य प्रदेश चुनावों के प्रचार में लगाएगें। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 14 नवंबर के बाद मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार करेगें। जबकि  बुरहानपुर व भोपाल की कुछ सीटों समेत मुस्लिम बहुल सीटों पर मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन के कैंपन और महाराष्ट्र बॉडर से लगते क्षेत्र पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और पंकजा मुंडे प्रचार करेंगे। राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ की मध्यप्रदेश में 10 से 15 सभाएं रखी जाएंगी। 


 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR