सावरकर नोटबुक वितरण मामले में प्रिंसिपल को राहत, निलंबन पर लगी रोक

1/23/2020 5:28:03 PM

रतलाम: रतलाम जिले के मलवासा हाईस्कूल के प्रिंसिपल को आरएन केरावत के निलंबन पर इंदौर बेंच ने स्टे लगा दिया है। वीर सावरकर के चित्र वाली कॉपियां वितरण करने के मामले में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल आरएन केरावत को हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ी राहत दी है। इस फैसले के बाद आज उन्होंने स्कूल का कार्यभार ग्रहण किया। कोर्ट के इस फैसले के बाद स्कूली छात्रों में खुशी की लहर है। विद्यार्थियों ने पहले परीक्षा दी उसके बाद प्रिंसिपल का स्वागत किया।



गौरतलब है कि मलवासा सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में एक निजी एनजीओ को सावरकर की फोटो लगी नोटबुक बांटने का आरोप था। इसके बाद उज्जैन के डिविज़न कमिश्नर ने कुछ दिन पहले उन्हें निलंबित कर दिया था। प्रिंसिपल आरएन केरावत गणित के विशेषज्ञ हैं। उन्हें 2010 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया था।

 

 

meena

This news is Edited By meena