लोकसभा चुनाव 2019: मतदान से पहले शिवराज ने जनता से की ये खास अपील

5/18/2019 5:25:25 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों में रविवार को होने वाले मतदान के पहले जनता से सोचसमझ कर मतदान करने की अपील की है। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह 4 महीनों में अपने वादे पूरे नहीं किए हैं, इससे प्रदेश की जनता व्यथित है।


शिवराज ने किया जीत का दावा
उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में जीत का रिकॉर्ड बनाने जा रही है। साथ ही दावा किया कि, राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और 350 से अधिक सीटें लेकर एनडीए की फिर सरकार बनेगी। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान दो ही मुद्दे थे। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री देखना चाहती है। वहीं कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को दिए वचन नहीं निभाए। ऐसे में कल होने वाले मतदान में लोग सोचसमझ कर मतदान करें। प्रदेश की आठ संसदीय सीटों इंदौर, देवास, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और रतलाम में कल मतदान है। 

suman

This news is suman