13 मई को प्रियंका गांधी का MP दौरा, इन सीटों पर फायदे की उम्मीद

5/10/2019 12:32:01 PM

भोपाल: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 मई को मप्र दौरे पर आ रही हैं। गांधी का महासचिव बनने के बाद यह प्रदेश का पहला दौरा है। प्रियंका गांधी 13 तारीख को इंदौर और रतलाम में रहेंगी  विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल के साथ प्रियंका के मध्यप्रदेश दौरे की मांग उठी थी। कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका के दौरे को लेकर एआईसीसी के सामने बात रखी थी। इसके बाद उनके दौरे को मंजूरी मिली। प्रियंका के दौरे से कांग्रेस पार्टी को मालवा और निमाड़ के अंतर्गत आने वाली आठ सीटों इंदौर, रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर, देवास, उज्जैन और खंडवा सीटों पर फायदा होने की उम्मीद है।



भोपाल लोकसभा क्षेत्र में आज शाम 6 बजे से थम जाएगा चुनावी शोर, अब घर-घर जाकर प्रचार
भोपाल लोकसभा क्षेत्र में 10 मई की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार या दल जुलूस और सभाएं नहीं कर सकेंगे। लाउडस्पीकर का उपयोग भी नहीं होगा। बल्क एसएमएस और वायस मैसेज भेजने पर भी रोक रहेगी। इन 48 घंटों के दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।

suman

This news is suman