प्रियंका को भर्ती के मामले में झूठ नहीं बोलना था: शिवराज, 21 से 23 वर्ष की लाडली बहनों के साथ किया CM ने पौधरोपण
Saturday, Jul 22, 2023-02:38 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर रोज की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भी पौधा लगाया लेकिन यह दिन विशेष इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने प्रदेश की 21 से 23 वर्ष की लाडली बहनों को भी पौधरोपण के कार्यक्रम में अपने साथ शामिल किया और उसके साथ में ही उन्होंने ये कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मैं उन बेटियों और बहनों को भी सम्मिलित करूंगा जिनकी आयु 21 से लेकर 23 वर्ष है। हमारी वे बहनें भी सम्मिलित होंगी जो फोर व्हीलर के मापदंड के कारण 5 एकड़ से कम जमीन थी लेकिन ट्रैक्टर होने के कारण वे सम्मिलित नहीं हो पा रही थी, हमने तय किया कि उन्हें भी लाड़ली बहना में शामिल किया जाएगा।
• प्रियंका गांधी पर किया हमला
25 जुलाई से अलग-अलग स्थानों से 5 यात्राएं प्रारंभ होंगी। ये सब अलग-अलग गावों से गांव की मिट्टी और नदी का जल लेकर सागर पहुंचेगी। 12 अगस्त को संत भगवंत रविदास जी के मंदिर के निर्माण का शिलान्यास होगा। प्रियंका जी को भर्ती के मामले में झूठ नहीं बोलना चाहिए था। इसी साल 55,000 सरकारी नौकरियों में भर्ती हुई है। स्वरोजगार के माध्यम से भी रोजगार, और अब मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना आ रही है, इसमें काम सीखने के बदले बच्चों को 8000 महीना दिया जाएगा। प्रियंका गांधी कहती हैं कि 27 रुपये रोज किसानों की आमदनी है, मैं कहना चाहता हूं कि 6000 प्रधानमंत्री जी दे रहे हैं और मैं भी किसानों को 6000 रुपये दे रहा हूं। ऐसे धड़ल्ले से झूठ बोलती हैं।
• 25 जुलाई से भरे जाएंगे फार्म
सीएम शिवराज ने कहा कि 25 जुलाई से इनके आवेदन भरे जाने हैं, आज अपने इन्ही बेटियों के साथ वृक्षारोपण किया है। सितंबर से इनके खाते में भी राशि डलना शुरू हो जाएगी। ये बहनों का सम्मना बढ़ाने की योजना है, बेटियों के आत्मसम्मान बढ़ाने की योजना है। उन्होंने ये कहा कि 10 अगस्त को रीवा से लाड़ली बहना योजना की राशि प्रदेश भर के सभी गावों-शहरों में रहने वाली बहनों के खाते में डाला जाएगा। 21 से 23 साल तक की बहनों और बेटियों के रजिस्ट्रेशन का काम भी इसी माह से शुरू हो जाएगा।
• सड़कों से लेकर बिजली पर बोले
लगातार जुबानी हमलों के बीच 18 साल पहले गड्ढों में सड़कें थी, हमने 4 लाख 11 हजार किमी सड़कें बनवाई। 2900 मेगावाट के स्थान पर हमने 28,000 मेगावाट बिजली की सुविधा दी। 47 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की। वही उन्होंने राज्य के विकास को स्तिथि पर ये बोला कि म.प्र. तेजी से आगे बढ़ा है। हमने 50% निकाय चुनाव में महिलाओं को आरक्षण दिया। कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद कर दी हमने दोबारा चालू किया। किसानों को कांग्रेस के जमाने में 18% ब्याज पर कर्जा मिलता था, हमने 0% ब्याज पर कर्जा दे रहे।