प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की हत्या का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

7/25/2019 5:02:52 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में भाजपा नेता के भाई और प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में दो बदमाश मुरैना के और एक बदमांश भिंड का रहने वाला बताया गया है। पुलिस आरोपियों से एक पिस्टल, एक कट्टा और 5 जिंदा राउंड बरामद किए हैं।



डीआईजी ए के शर्मा ने शाम पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 10 जुलाई को हजीरा थाना अंतर्गत मां वैष्णोपुरम कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की हत्या के आरोपी राधेश्याम तोमर निवासी मुरैना, शैलू तोमर निवासी मुरैना और बालस्टर उर्फ धीरेंद्र सिंह तोमर निवासी भिंड को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। हत्याकांड की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। डीआईजी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रोपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की हत्या के मामले में फरार आरोपियों में से एक आरोपी आदित्यपुरम इलाके में देखा गया है। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर दविश दी राधेश्याम तोमर को एक 9 एमएम की पिस्टल व तीन जिंदा राउंड के साथ पकड़ लिया।



राधेश्याम से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके दो साथी लक्ष्मणगढ़ हाई वे पुल पर खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस ने जब राधेश्याम के बताए स्थान पर घेराबंदी की तो शैलू उर्फ शैलेन्द्र तोमर और बालस्टर उर्फ धीरेंद्र सिंह राजावत को दबोच लिया। यहां पुलिस ने शैलू से 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय उपस्थित थे। फिलहाल इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी समेत पांच बदमाश फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दविश दे रही है।

meena

This news is Edited By meena