अधिवक्ता संघ का आंदोलन, लगातार 267वें दिन भी धरने पर बैठे रहे अधिवक्ता विजय मिश्रा

7/16/2018 2:41:53 PM

रीवा : अधिवक्ता संघ के बैनर तले न्यायालय स्थानांतरण के विरोध में अधिवक्ता संघ का आंदोलन 324वें दिन व अधिवक्ता विजय मिश्रा का धरना 267वे दिन भी निरन्तर रूप से जारी है। धरने पर पहुंचे एडवोकेट प्रदीप सिंह परिहार ने कहा कि रीवा हमेशा से आंदोलनकारियों की भूमि रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण अधिवक्ता विजय मिश्रा हैं। वे 267वें भी दिन-रात चौबीस घंटे धरने पर बैठे हैं।

इससे पहले भी कर चुके हैं कई आंदोलन’
उन्होंने बताया कि इसके पहले विजय मिश्रा ने 2014 में महिला रक्षार्थ 13 दिन का आमरण अनशन, 2015 में विद्युत विभाग के विरुद्ध रीवा से भोपाल पद यात्रा, 2016 में लगातार 125 दिन बिछिया नदी की सफाई कर जलकुम्भी मुक्त बनाया। 2016 में ही महिलाओं के रक्षार्थ सतना, सीधी, उमरिया, शहडोल आदि जिलों में कलेक्ट्रेट के सामने तीन-तीन दिन का दिन-रात धरना, 2017 में मप्र उच्च न्यायालय में फैली विषमताओं के विरोध में उच्च न्यायालय जबलपुर के गेट नम्बर-3 में एडीजे आरके श्रीवास के साथ तीन दिवसीय उपवास व मौनव्रत व 2017 में ही स्वच्छता अभियान की पोल खोल में रीवा से छिंदवाड़ा मोटर साइकिल यात्रा कर चुके हैं।

Prashar

This news is Prashar