IPS Transfer: चुनाव से पहले नेताओं के इन रिश्तेदार अफसरों को हटाया

11/3/2018 10:47:11 AM

अनूपपुर: चुनाव से पहले मंत्री, सांसदों और विधायकों के रिश्तेदार अफसरों पर चुनाव आयोग की नजर है। लेकिन ऐसे भी कई अफसर हैं, जो नेताओं से रिश्तेदारी के दम पर जिलों में मैदानी पोस्टिंग संभाले हुए हैं। कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जिनके रिश्तेदार विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे अफसरों पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है, जिसके चलते कुछ अफसर हटा दिए गए हैं और कुछ को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सिवनी जिले के एसपी विवेकराज और नरसिंहपुर जिले में पदस्थ एडीशनल एसपी अनुपम राजन को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। एसपी विवेकराज केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक और एडीशनल एसपी अनुपम राजन मंत्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार होने के कारण हटाये गये हैं| ललित शाक्यवार सिवनी के नए एसपी बनाए गए हैं। 

ये पहले हटाए गए थे
IPS सिमाला प्रसाद को एसपी राजगढ़ पद से हटाया है। सिमाला भाजपा सांसद भागीरथ प्रसाद की बेटी हैं। वहीं, भिंड कलेक्टर आशीष कुमार को चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया था। IAS मुकेश कुमार शुक्ला को सतना और विधायक ममता मीणा के पति रघुवीर सिंह मीना को गुना से हटाया है। शुक्ला की भाजपा की मदद व मीना की विधायक पत्नी की मदद की शिकायत थी।
 

suman

This news is suman