दिग्विजय सिंह ने रुस में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की देखभाल के लिए विदेश मंत्री को पत्र लिखा

3/28/20 11:19:33 PM

भोपाल, 28 मार्च :भाषा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया कि वह यह सुनिश्चत करें कि रुस में भारतीय दूतावास वहां फंसे 295 भारतीय विद्यार्थियों की देखभाल करे।
दिग्विजय ने शुक्रवार को जयशंकर को पत्र लिखकर कहा कि इन विद्यार्थियों के माता-पिता ने मुझे यह मामला आपके सामने रखने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी कालबार्डिनो-बलकार स्टेट यूनिवर्सिटी, नाल्चिक, रुस के हैं और ये भारत वापस आना चाहते हैं।
सिंह ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें :विद्यार्थियों के परिजनों को: अवगत कराया है कि फिलहाल विद्यार्थियों का वापस आना संभव नहीं है लेकिन मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारतीय दूतावास वहां उनकी देखभाल करेगा।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यकीन है कि आपके मंत्रालय ने विदेश में हमारे विद्यार्थियों की देखभाल के लिए हमारे सभी दूतावातों को आवश्यक निर्देश जारी किए होंगे।
उन्होंने कहा कि यदि आप मेरे मेल का उत्तर देंगे तो मैं आपका आभारी रहूंगा क्योंकि इससे मैं यहां विद्यार्थियों के माता-पिता को आश्वस्त कर सकूगां।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency