ब्लैकआउट से निपटने की लिए की गई तैयारियों की समीक्षा

4/4/20 10:30:29 PM

भोपाल, चार अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने से बिजली ग्रिड की स्थिरता को लेकर जतायी जा रही आशंका के मद्देनज़र पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक) के वी एस बाबा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की।
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल एक अधिकारी ने ''पीटीआई—भाषा'' को बताया, ''''हमने इस विषय पर चर्चा की कि जब बिजली की मांग में अचानक कमी होगी उस वक्त कैसे विद्युत उत्पादन को घटाना है और जब बिजली की मांग अचानक बढ़ेगी तब कैसे विद्युत उत्पादन को बढ़ाना है। निश्चित तौर पर ब्लैक आउट के दौरान मांग अचानक घटेगी और रात नौ बजकर नौ मिनट के बाद मांग अचानक बढ़ेगी।'''' उन्होंने कहा कि सीएमडी बाबा ने भारत के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटरों, रीजनल लोड डिस्पैच सेंटरों एवं नेशनल लोड डिस्पैच सेंटरों के संबंधित अधिकारियों से इस ब्लैक आउट से निपटने के लिए की गई तैयारियों को लेकर बैठक की।
उन्होंने बताया कि इसमें इस बात पर सहमति जताई गई कि रविवार को रात नौ बजे जब बिजली की मांग कम होगी उस समय विद्युत उत्पादन को कम किया जाएगा और जब मांग बढेगी तब इसे बढ़ाया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि इसके लिए सभी राज्यों ने अपनी योजना बना ली है। ब्लैक आउट के दौरान कोई समस्या नहीं होगी।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए एकजुटता और सामूहिक संकल्प प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार को देश के नाम अपने संदेश में पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने और दीया जलाकर, टार्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील की।
इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री की ‘लाइट बंद’ करने की अपील का विरोध किया है। जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘....पांच अप्रैल को रात नौ बजे से नौ मिनट के लिये लाइट बंद करने के आह्वान का ग्रिड और उसके परिचालन पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। मुझे उम्मीद है कि इसका समुचित रूप से ध्यान रखा जाएगा।’’ रविवार रात को नौ बजे ब्लैक आउट के दौरान बिजली की मांग में उतार चढ़ाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में तैयारी की गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency