मध्यप्रदेश में निजी स्कूल केवल ट्यूशन फीस ले सकेंगे: चौहान

5/17/2020 2:45:46 PM

भोपाल, 17 मई :भाषा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि लॉकडाउन की अवधि में निजी स्कूल विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेंगे।

चौहान ने शनिवार रात को कहा कि मध्यप्रदेश में 19 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से निजी स्कूल बंद हैं, इसलिए वे ट्यूशन फीस के अलावा कोई और फीस नहीं ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों का संचालन हो सके, इसी लिए ट्यूशन फीस लेने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त लाइब्रेरी, बस, खेलों और अन्य किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा सकेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency