तेंदुआ के हमले में वनकर्मी की मौत

5/27/2020 4:18:40 PM

होशंगाबाद, (मप्र) 27 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में सतपुड़ा बाघ अभयारण्य (एसटीआर) की मटकुली रेंज में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक तेंदुए ने सोते हुए वनकर्मी पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गयी।

एसटीआर के उप निदेशक अनिल शुक्ला ने बुधवार को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर मटकुली रेंज की कुकरा बैरियर पर मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को हुई। वन विभाग का दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी धन्नालाल मर्सकोले कुकरा नाके पर दो अन्य श्रमिकों के साथ सो रहा था तभी तेंदुए ने मर्सकोले पर हमला कर दिया।
शुक्ला ने बताया कि हमले में मर्सकोले गंभीर रुप से घायल हो गया और बाद में उसकी वहीं मौत हो गयी। हमले के दौरान वहां सो रहे दो श्रमिकों द्वारा शोर मचाने के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला।
एसटीआर अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है और जल्द ही उन्हें चार लाख रुपये और दिये जायेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency