मेडिकल अधिकारी के लिए रिश्वत लेते हुए कम्पाउंडर गिरफ्तार

6/6/2020 10:06:37 PM

भोपाल, छह जून (भाषा) लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने पड़ोसी जिले होशंगाबाद के एक सरकारी अस्पताल के कम्पाउंडर को शनिवार को बाबई खंड के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी (बीएमओ) के लिए 10,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भोपाल की लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) इरमीन शाह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने बाबई के बीएमओ डॉ शोभना चौकसे (52) और बाबई अस्पताल की कम्पांडर मिलन यादव (38) पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।’’
शाह ने बताया कि एएनएम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शोभना चौकसे और उनकी ओर से बाबई अस्पताल के लेखाकार उसका पूरा वेतन देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

एसपी ने बताया कि शिकायत पर हमने सबूत जुटाए और मामला दर्ज कर जाल बिछाया। डॉ चौकसे बाबई से 27 किलोमीटर दूर होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर थी तो उन्होंने कम्पाउंडर को एएनएम से रुपये लेने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency