मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ने सभी 52 जिलों में दी दस्तक, संक्रमण के 161 नए मामले

6/14/2020 10:40:21 PM

भोपाल, 14 जून (भाषा) मध्यप्रदेश में रविवार को निवाड़ी जिले में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोविड—19 ने दस्तक दे दी है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,802 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 459 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में तीन और बुरहानपुर, नीमच, सागर, देवास एवं गुना में एक—एक मरीज की मौत हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 170 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 66, भोपाल में 72, बुरहानपुर में 22, खंडवा में 17, खरगोन में 14, सागर में 15, जबलपुर में 13, देवास में 10, मंदसौर में नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,055 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में पिछले 24 घंटों में पहली बार तीन कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। इसी के साथ मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोविड—19 ने दस्तक दे दी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency