मध्यप्रदेश में टिड्डियों का मंत्रालय परिसर पर कहर , कीटनाशक का छिड़काव जारी

6/16/2020 3:33:39 PM

भोपाल, 16 जून (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बल्लभ भवन (मंत्रालय) परिसर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्तमान निवास सहित मंत्रियों के सरकारी आवास वाले इलाके 74 बंगला सहित कई इलाकों में मंगलवार सुबह हजारों टिड्डियों ने हमला कर दिया।
फायर ब्रिगेड पुलिस अधीक्षक :एपपी: आर एस निगवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि टिड्डी दल के हमले को देखते हुए मंत्रालय एवं 74 बंगला इलाके में कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भोपाल नगर निगम के दो टैंकरों से मंत्रालय एवं 74 बंगला इलाके में कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दिया गया है।
निगवाल ने बताया,‘‘ इसके अलावा, हमने फायर ब्रिगेड के निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह के अगुआई में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को इलाके में कीटनाशक के छिड़काव के लिए भेजा है।’’ उन्होंने कहा कि जल्द ही उन पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।
इसी बीच, मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के चार संभागों भोपाल, उज्जैन, सागर और जबलपुर में सक्रिय टिड्डी दलों के नियंत्रण के लिये बड़े पैमाने पर छिड़काव किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency