बादलों की लुकाछिपी के बीच मध्यप्रदेश में देखा गया आंशिक सूर्यग्रहण

6/21/2020 7:44:56 PM

भोपाल, 21 जून (भाषा) मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बादलों की लुकाछिपी के बीच रविवार को आंशिक सूर्यग्रहण देखा गया।

खगोलीय घटनाओं में रूचि रखने वाली विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया, ''''अलीराजपुर जिले में सूर्यग्रहण सुबह 10 बजकर छह मिनट पर शुरू हुआ और दोपहर एक बजकर 37 मिनट पर खत्म हुआ। यह डिंडोरी जिले में देरी से सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू हुआ और देरी से दोपहर एक बजकर 58 मिनट पर समाप्त भी हुआ।''''
उन्होंने कहा, भोपाल में यह सूर्यग्रहण सुबह 10 बजकर 14 मिनिट पर आरंभ हुआ और दोपहर एक बजकर 47 मिनिट पर समाप्त हो गया।

सारिका ने बताया कि 3 घंटे 33 मिनिट की इस ग्रहण अवधि के मध्य में सूर्य हंसिया के आकार का दिखा।

उन्होंने कहा, ''''मध्यप्रदेश में बादल सूर्यग्रहण देखने में बाधक बने। कई जगहों पर आज बादलों की लुकाछिपी के बीच आंशिक सूर्यग्रहण देखा गया।''''
वहीं, शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उज्जैन में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सूर्यग्रहण प्रारंभ हुआ और दोपहर एक बजकर 42 मिनट पर समाप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि 11 बजकर 52 मिनट पर सूर्य सबसे अधिक चंद्रमा के छाए से घिरा रहा जो कि 74.3 प्रतिशत थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency