दुर्लभ वन्यप्राणी के अंगों का अवैध करोबार करने के दो आरोपी गिरफ्तार

6/30/2020 10:30:41 PM

भोपाल, 30 जून (भाषा) मध्यप्रदेश वन विभाग के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के शल्क बरामद किये।

वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर वन अधिकारियों ने पोहरी -शिवपुरी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों के पास से वन्यप्राणी पेंगोलिन के 2.7 किलोग्राम शल्क बरामद किए।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई में विजयपुर जिला श्योपुर निवासी शेर सिंह और राजस्थान के धौलपुर निवासी वकील मोंगिया को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को 29 जून को सागर की विशेष न्यायालय में पेश कर अपनी हिरासत में ले लिया है।

वन विभाग की एसटीएफ अब तक वन्य प्राणियों और उनके अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले 164 आरोपियों को देश के 12 राज्यों से गिरफ्तार कर चुकी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency