मप्र में तेजाब हमले के पीड़ितों को सरकार देगी पांच हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता

7/15/2020 6:16:43 PM

भोपाल, 15 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में तेजाब हमले के पीड़ितों को दी जाने वाली पेंशन के साथ-साथ अब उन्हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता भी दी जायेगी।
पटेल ने मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद नि:शक्तजन विभाग द्वारा प्रस्तुत उक्त प्रस्ताव संबंधी पहली फाइल पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन का भुगतान समय पर किया जाए।
इस अवसर पर मौजूद नि:शक्तजन विभाग के आयुक्त संदीप रजक ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 में दिव्यांगता की सूची में सात से बढ़ाकर 21 प्रकार की कर दी गई है। इसमें तेजाब हमले के पीड़ितों को भी दिव्यांगता की श्रेणी में रखा गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency