मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा अतिरिक्त डेढ़ लाख टन यूरिया : कमल पटेल

7/28/2020 10:49:27 PM

भोपाल, 28 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश को जल्द ही केन्द्र सरकार से डेढ़ लाख टन अतिरिक्त यूरिया मिलेगा।
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार पटेल ने बताया कि केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने फोन पर बातचीत में इसके लिए आश्वासन दिया है। मध्यप्रदेश को आगामी एक सप्ताह में यूरिया की अतिरिक्त खेप प्राप्त हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों की बुवाई को ध्यान में रखते हुए प्रदेश ने डेढ़ लाख टन अतिरिक्त यूरिया की मांग रखी है।
पटेल ने बताया कि किसानों को यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय राज्य मंत्री से हुई चर्चा में मंजूरी प्राप्त हो गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency