मुख्यमंत्री चौहान की कोविड-19 जांच रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, अभी अस्पताल में ही रहेंगे

8/3/2020 4:51:43 PM

भोपाल, तीन अगस्त (भाषा) पिछले नौ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोविड-19 की रविवार को कराई गई जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसलिए उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में बिताने होंगे।

वह भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 25 जुलाई से भर्ती हैं।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान की कोविड-19 जांच रिपोर्ट सोमवार को फिर से पॉजिटिव आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुख्यमंत्री को कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना होगा।’’ रविवार रात को चौहान ने ट्वीट किया था, ‘‘आज (रविवार) अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है। रविवार सुबह कोरोना वायरस जांच के लिए मेरा नमूना लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल (सोमवार को) अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।’’ चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आज जारी बुलेटिन के अनुसार के अनुसार चौहान की कोविड-19 की रविवार को कराई गई रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News