सिंधिया ने आंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने की निंदा की

8/6/2020 9:26:25 PM

भोपाल, छह अगस्त (भाषा) भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में स्थापित डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना की निंदा की है।

उन्होंने शिवपुरी जिला प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


राज्यसभा सांसद सिंधिया ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं पिछोर में स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। मैंने शिवपुरी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि जिन आसामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि बाबा साहब की प्रतिमा को तुरंत दुरुस्त कराकर पुराने स्वरूप में पूरी गरिमा के सम्मान के साथ स्थापित किया जाए।’’
शिवपुरी जिले के पिछोर के बस स्टैंड पर स्थापित आंबेडकर की मूर्ति को मंगलवार रात अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्थर मारकर खंडित कर दिया था। यह घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने प्रतिमा खंडित करने वाले व्यक्ति का सुराग देने अथवा उसे पकड़वाने वाले को 5000 रूपये इनाम देने का ऐलान किया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News