आरएसएस प्रमुख संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे भोपाल में

8/8/2020 9:18:12 PM

भोपाल, आठ अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार रात को भोपाल पहुंचेगें।

मध्य भारत प्रांत के मीडिया समन्वयक ओम प्रकाश सिसोदिया ने बताया आरएसएस प्रमुख मध्य भारत और मालवा प्रांत के पदाधिकारियों से रविवार को ठेंगड़ी भवन में बातचीत करेगें।

उन्होंने बताया कि भागवत सोमवार को भोपाल से रवाना होगें।

उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख संघ के पदाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस महामारी के कठिन दौर में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कल्याण कार्यो पर चर्चा करेंगें। इसके साथ ही वह कल्याणकारी योजनाओं के समीक्षा भी करेंगें।

संघ के पदाधिकारी ने बताया कि इस कठिन समय में स्वयं सेवक कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मध्य भारत प्रांत के 1173 स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया है।

एक अन्य पदाधिकारी ने बताया कि संघ पदाधिकारियों के बैठक के दौरान कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। बैठक में कुछ लोगों को ही आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मध्यभारत और मालवा प्रांत आरएसएस के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency