भोपाल के टैगोर विश्वविद्यालय ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

9/1/2020 8:09:50 PM

भोपाल, एक सितंबर (भाषा) भोपाल स्थित रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और साहित्यिक संस्था वन माली सृजन पीठ ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी रचनात्मक सोच हमें प्रेरित करती रहेगी।

इस निजी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ संतोष चौबे ने कहा, ‘‘ प्रणब दा का जाना एक युग का चले जाना है। उनका तेजस्वी व्यक्तित्व एवं रचनात्मक विचार हमेशा हमें प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।’’
चौबे ने मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि पिछले साल विश्व रंग टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव के सातवें दिन होने वाले वनमाली कथा सम्मान समारोह में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी स्वास्थ्यगत कारण से विश्व रंग में शामिल नहीं हो सके थे लेकिन उन्होंने एक रिकॉर्ड किए वीडियो संदेश के माध्यम से ‘‘विश्व रंग’’ टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ दी थीं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency