मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 723 नए मामले, सात लोगों की मौत

11/1/2020 10:43:52 PM

भोपाल, एक नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 723 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,72,082 हो गई।
राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,958 हो गयी।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से राजगढ़ में दो और भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, होशंगाबाद एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 481, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 203 एवं ग्वालियर में 162 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 220 नये मामले भोपाल जिले में आये, जबकि इंदौर में 77, जबलपुर में 34 एवं ग्वालियर में 36 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,72,082 संक्रमितों में से अब तक 1,60,586 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,538 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 1,107 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency