मप्र: 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 70.27 प्रतिशत मतदान

11/5/2020 9:25:58 AM

भोपाल, चार नवंबर (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के भय के बावजूद मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मंगलवार को हुए मतदान के बुधवार को जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार कुल 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

एक अधिकारी ने बताया कि इन 28 सीटों पर 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं बुधवार को जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार उपचुनाव में 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों सहित 355 उम्मीदारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है।
प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अंतिम आंकड़ों के अनुसार राज्य के 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर कुल 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं जबकि वर्तमान में इसकी प्रभावी सदस्य संख्या 229 है क्योंकि 28 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की बाद अक्टूबर माह में कांग्रेस के एक विधायक दमोह से राहुल लोधी विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये।
वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के 107 विधायक हैं और भाजपा को सदन में साधारण बहुमत का आंकड़ा 115 तक पहुंचने के लिये आठ सीटें और चाहिये। इस साल मार्च माह के बाद से कुल कांग्रेस के विधायकों के त्यागपत्र देने और भाजपा में शामिल होने के बाद सदन में कांग्रेस की संख्या घटकर 87 रह गयी है।

25 कांग्रेस के विधायकों के पाला बदलकर भाजपा में शामिल होने और तीन विधायकों के निधन के कारण प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव कराया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency