मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 900 नए मामले, छह लोगों की मौत

11/10/2020 10:36:07 PM

भोपाल, 10 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 900 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,79,068 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,042 हो गयी है।

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो, तथा भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, धार, झाबुआ, एवं भिण्ड में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 699 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 492, उज्जैन में 97, सागर में 126, जबलपुर में 212 एवं ग्वालियर में 168 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 208 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 117 एवं ग्वालियर में 77 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,79,068 संक्रमितों में से अब तक 1,67,877 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,149 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 793 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
भाषा दिमो अर्पणा अर्पणा 1011 2158 भोपाल जसजस आवश्यक .भोपाल प्रादे 232 मप्र लीड उपचुनाव मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने जीती 15 सीटें, कांग्रेस को मिली पांच भोपाल, 10 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को अब तक 20 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें से 15 सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खाते में पांच सीटें गई हैं।
वहीं, बाकी आठ सीटों पर जो रूझान मिले हैं, उनमें से पांच सीटों पर भाजपा एवं तीन सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने अब तक जो 15 सीटें जीती हैं, उनमें बमोरी, अशोक नगर, मुंगावली, अनूपपुर, सांची, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सुवासरा, भांडेर, हाटपिपल्या, ग्वालियर, मलहरा, पोहरी एवं सुरखी में जीत हासिल कर ली है।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने अब तक ब्यावरा, मुरैना, आगर, सुमावली एवं गोहद सीट पर विजय हासिल की है।
विधानसभा उपचुनाव के तहत 28 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था और मंगलवार 10 नवंबर को मतगणना हो रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency