निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत : आनंदीबेन पटेल

11/11/2020 6:31:27 PM

भोपाल, 11 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा कि निजी क्षेत्र में लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है और इस लक्ष्य को हासिल करने की खातिर आत्मनिर्भर एवं कौशल विकास जैसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

पटेल ने यहां राजभवन में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कौशल बढ़ाने के अलावा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। कई राज्यों में इस दिशा में काम चल रहा है।’’ जब उनसे सवाल किया गया कि राज्य में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होनी चाहिए, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को राज्य के विकास के लिए शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में समन्वय के साथ चहुंमुखी काम करने की जरूरत है।’’
पटेल ने कहा कि राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए उचित माहौल बनाया जाना चाहिए और सरकार को जमीन, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित करने में रुचि रखने वाले उद्योगों का समर्थन करते हुए अहम भूमिका निभानी चाहिए।
एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि देश की सभी सरकारों को पिछली सरकार की अच्छी योजनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकार द्वारा लागू की गई अच्छी योजनाओं को आगे ले जाने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि इससे विकास जारी रहता है।’’ विकास के मामले में गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच अंतर के बारे में पूछे जाने पर गुजरात की मुख्यमंत्री रह चुकीं पटेल ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की तरह गुजरात में लोग मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर नहीं हैं। वहां (गुजरात) यदि किसी परिवार में दो बेटे हैं, तो उनमें से एक उद्योगों में काम करता है और दूसरा खेती की देखभाल करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां (मध्यप्रदेश) ऐसा नहीं है सभी बच्चे खेती का काम करते हैं, जिससे जमीन उनमें बंट जाती है...।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, काम के लिए बाहर जाना आवश्यक है, ताकि दोनों क्षेत्रों से लाभ प्राप्त किया जा सके।’’
राज्यपाल ने प्रदेश में बच्चों को उनके भविष्य की बेहतरी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर भी जोर दिया।
गुजरात में गणित और विज्ञान की शिक्षिका के रूप में अपना करियर शुरू कर बाद में वहां की शिक्षा मंत्री एवं गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकीं राज्यपाल ने कहा, ‘‘शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए ताकि वे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें।’’
राज्य में हुए उपचुनाव में भाजपा द्वारा 19 सीटें जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में उनसे सौजन्य भेंट की और दीपावली की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया।

पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं और उनके पास मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency