मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1048 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

11/13/2020 8:26:46 PM

भोपाल, 13 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1048 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,82,045 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,076 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में तीन, खरगोन में दो, और भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, रायसेन, उमरिया एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 710 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 496, उज्जैन में 98, सागर में 126, जबलपुर में 213 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 177 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 195 ,ग्वालियर में 80 और जबलपुर में 53 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,82,045 संक्रमितों में से अब तक 1,70,093 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,876 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 833 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency