मध्य प्रदेश : यूनिसेफ के ''''गो ब्लू'''' अभियान के तहत रोशनी से सजाये जाएंगे आदिवासी गांव एवं स्मारक

11/19/2020 8:42:07 PM

भोपाल, 19 नवंबर (भाषा) बाल अधिकारों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए विश्व बाल दिवस के अवसर पर 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में आदिवासी गांवों एवं स्मारकों को ''गो ब्लू'' अभियान के तहत नीली रोशनी से सजाया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के मध्य प्रदेश के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी ने कहा कि ‘गो ब्लू’ यूनिसेफ द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसके तहत स्मारकों और इमारतों को नीली रोशनी ने सजाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस अभियान में मांडू के किले और धार जिला अस्पताल सहित अन्य स्मारकों एवं इमारतों को कवर किया जाएगा।
गुलाटी ने बताया कि इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की सभी 65 संपत्तियों के साथ-साथ भोपाल स्थित राजा भोज सेतु एवं भोपाल गेट को भी नीली रोशनी से सजाया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency