मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में तेंदुए की खाल के साथ दो लोग गिरफ्तार

11/21/2020 5:18:00 PM

भोपाल, 21 नवबंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में कथित रूप से तेंदुए की खाल रखने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उपवन संरक्षक (वन्य प्राणी) रजनीश सिंह ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहडोल जिले के ग्राम जैतपुर में खपरखुटा नाला के पास दो लोगों की घेराबंदी कर तलाशी ली गई और उनके पास से तेंदुए की दो खाल बरामद हुई है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गये आरोपियों की पहचान महावीर सिंह गौड़ (निवासी कोटाडोल, जिला कोरिया, छत्तीसगढ़) और सूर्य प्रताप सिंह गौड़ (निवासी परसिली, जिला सीधी, मध्यप्रदेश) के रूप की गई है।

सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से खाल के अलावा एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency