भोपाल में तीन अस्पतालों में किया गया कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

1/2/2021 3:02:45 PM

भोपाल, दो जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के भोपाल के तीन अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राय रन) किया गया। मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण का यह पहला पूर्वाभ्यास था।
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण का पूर्वाभ्यास गांधी नगर स्वास्थ्य केन्द्र, एल.एन. मेडिकल कॉलेज और गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया और इसमें करीब 75 स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के लिए इन स्वास्थ्य केन्द्रों में बुलाया गया और उन्हें डमी टीकाकरण कर 30 मिनट तक केन्द्र में प्रतीक्षा करने को कहा गया, जैसा की असली टीका लगने के बाद इसका निरीक्षण करने के लिए किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा,‘‘ असली टीका लगने के बाद यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी होती है, तो उसका उपचार तुरंत किया जाएगा। इसलिए टीकाकरण के बाद व्यक्ति को 30 मिनट उसी केन्द्र में रुकना होगा।’’ उन्होंने दावा किया,‘‘पूर्वाभ्यास के दौरान सब कुछ ठीक रहा। कोई गड़बड़ नहीं हुई। कोल्ड चेन के जरिए ‘डमी टीकों’ को टीकाकरण केन्द्र तक सही समय पर पहुंचाया गया एवं कोविड-19 टीकाकरण के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत जब भी मध्यप्रदेश में कोविड-19 के टीके लगने की शुरुआत होगी, तो सबसे पहले करीब 20,000 से 25,000 कोरोना योद्धाओं को यह टीका लगाया जाएगा।
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में इस पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।
सारंग ने मीडिया से कहा, ‘‘मैंने गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 टीकाकरण के इस पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। टीकाकरण के लिए सारी सुविधाएं चाक चौबंद हैं। प्रदेश में टीकाकरण का रोडमैप पूरी तरह से तैयार है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency