मध्य प्रदेश में पहले चरण में 4.5 लाख लोगों को 16 जनवरी से लगेंगे कोरोना के टीके : सारंग

1/12/2021 9:37:56 PM

भोपाल, 12 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में प्रथम चरण में लगभग साढ़े चार लाख लोगों को 302 स्थानों पर 16 जनवरी से कोरोना वायरस के टीके लगेंगे।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को यहां हमीदिया अस्पताल में कोरोना टीकाकरण केन्द्र पर आकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं और प्रक्रिया का जायजा लिया और अस्पताल के डीन और अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में 16 जनवरी से कोरोना टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। प्रदेश में 302 स्थानों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी। प्रथम चरण में लगभग साढ़े चार लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।’’ सारंग ने बताया कि इसमें स्वास्थ्य कर्मी, कोरोना योद्धा और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए यह कार्य किया जायेगा।
सारंग ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में कोविड-19 के टीके की पहली खेप बुधवार को प्राप्त होने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार कोल्डचेन विकसित कर भंडारण एवं ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नियत तापमान पर संबंधित केंद्रों तक टीकों को पहुँचाने तक की निर्धारित प्रक्रिया की समीक्षा हो चुकी है।
सारंग ने बताया कि टीका लगवाने वाले को आधा घंटा निगरानी में रखा जायेगा। किसी प्रकार की परेशानी आने पर फर्स्ट एड के तौर पर बेड, एम्बुलेन्स और डॉक्टर्स की टीम उपलब्ध रहेगी। उन्होंने ड्यूटी के दौरान तैनात डॉक्टर्स के नम्बर डिसप्ले बोर्ड पर लगवाने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना की लड़ाई में कारगर साबित होगी। एक केन्द्र पर 100 टीके लगाने की तैयारी है। दूसरी खुराक पहली खुराक लगने के 28 दिन बाद दी जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency