सूरत से कोलकाता जा रहे विमान की भोपाल में आपात लैंडिंग

1/17/2021 5:31:58 PM

भोपाल, 17 जनवरी (भाषा) सूरत से कोलकाता के बीच उड़ान भरने वाले इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान तकनीकी खराबी के बाद रविवार को यहां राजाभोज हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित उतरा। इस विमान में 172 यात्री थे।

राजाभोज हवाईअड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान सूरत से कोलकाता जा रहा था। तकनीकी कारणों से भोपाल में आपातकालीन लैंडिंग हुई है। यह विमान दोपहर करीब 12 बजकर चार मिनट पर उतरा है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘यह विमान सुरक्षित उतरा है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।’’
विक्रम ने बताया कि पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी होने की सूचना दी थी, जिसके बाद इस विमान को उतारा गया।

उन्होंने कहा कि इस विमान में कुल 172 यात्री थे। इनमें से 19 यात्रियों को कोलकाता से आगे गुवाहाटी एवं अमृतसर जाना था। इन यात्रियों को भोपाल से बेंगलुरू जा रही उड़ान से भेजा गया है। उन्हें सुबह उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया जाएगा।

विक्रम ने बताया कि बाकी 153 यात्री भोपाल के राजाभोज हवाईअड्डे पर हैं। उन सभी को नागपुर से आ रहे विमान से कोलकाता भेजा जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency