मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 363 नए मामले आए, एक और मरीज की मौत

2/28/2021 9:59:53 PM

भोपाल, 28 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 363 नए मामले आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,766 हो गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसे मिलाकर प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,864 हो गयी है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 16 जिलों में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 165 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 49 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,61,766 संक्रमितों में से अब तक 2,55,117 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,785 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 243 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency