मप्र विधानसभा में दो विधायकों ने पहली बार आनलाइन माध्यम से सवाल पूछे

3/1/2021 8:45:06 PM

भोपाल, एक मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में पहली बार दो विधायक आनलाइन माध्यम से शामिल हुए और प्रश्नकाल में अपने-अपने सवाल पूछे।
कांग्रेस के विधायक नारायण सिंह पट्टा (बिछिया विधानसभा सीट) एवं अशोक मर्सकोले (निवास विधानसभा सीट) ने सोमवार को मंडला जिले से आनलाइन माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होकर प्रश्नकाल के दौरान अपने-अपने सवाल किये। प्रदेश के दूरस्थ जिलों के विधायकों को आनलाइन माध्यम से सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिये सदन में हाल ही में एक विशाल स्क्रीन स्थापित की गयी है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि सदस्यों द्वारा विधानसभा में पहली बार प्रश्नकाल के दौरान आनलाइन माध्यम से शामिल होकर सवाल किया गया है।
प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह व्यवस्था विशेष परिस्थितियों तक ही रहनी चाहिये क्योंकि सदस्यों की प्रत्यक्ष मौजूदगी से सदन में गर्मजोशी बनी रहती है।
पट्टा ने अपने क्षेत्र के एकलव्य स्कूलों में रिक्त पड़े पदों के बारे में सवाल पूछा जबकि मार्सकोले का सवाल आदिवासी क्षेत्रों की विकास योजनाओं के लिये धन आवंटन के बारे में था ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency