मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 टीके का पहला डोज लगवाया

3/4/2021 10:42:07 PM

भोपाल, चार मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 टीके के पहले डोज का इंजेक्शन लगवाया।

प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि चौहान को सरकार द्वारा संचालित हमीदिया अस्पताल में कोविशील्ड के पहले डोज का इंजेक्शन लगाया गया।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दिशानिर्देशों के तहत टीका लगने के बाद चौहान आधे घंटे के निर्धारित समय तक अस्पताल में ही रहे। चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं।

मुख्यमंत्री के पिछले साल 25 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने भोपाल के निजी अस्पताल में कुछ दिन भर्ती रहकर अपना उपचार कराया था।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में बुधवार तक कुल 9,29,353 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency