मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले

3/4/2021 10:47:18 PM

भोपाल, चार मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,63,290 हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हुई, जिससे प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,866 हो गई है।

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 162 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 111 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,63,290 संक्रमितों में से अब तक 2,56,116 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 3,308 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज 228 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency