मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 3,722 नए मामले

Tuesday, Apr 06, 2021-10:28 PM (IST)

भोपाल, छह अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल मामले 3,13,971 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,073 हो गयी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 805 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 582 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 3,13,971 संक्रमितों में से अब तक 2,85,743 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 24,155 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 2,203 रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News